कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस के छात्रों द्वारा 'पर्यावरण की रक्षा के लिए टिकाऊ ऊर्जा स्रोत’ विषय पर एक प्रदर्शनी लगाई गई। डॉ मीनू श्रीवास्तव, डीन CCAS ने, श्री मनीष भटनागर प्रवर्तन अधिकारी उदयपुर , श्री नवतेज सिंह, बिक्री प्रबंधक बीपीसीएल, डॉ सुमन सिंह और डॉ हेमू राठौर के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। छात्रों द्वारा जैव विविधता, जल संरक्षण तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, प्रदूषण नियंत्रण तकनीक आदि पर विभिन्न मॉडल बनाए गए और आगंतुकों को प्रदर्शित और समझाया गया। प्रदर्शनी ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम यानी 'स्वच्छ ऊर्जा संरक्षण के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना' को भी सार्थक किया। यह प्रदर्शनी कोर्स टीचर डॉ अंजलि जुयाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण पर कोर्स करने वाले छात्रों द्वारा लगाई गई ।