ढिकली में विद्यार्थियों द्वारा उपभोक्ता चेतना रैली

( 3109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 12:03

ढिकली में विद्यार्थियों द्वारा उपभोक्ता चेतना रैली

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में ढिकली गांव के छात्रों ने उपभोक्ता चेतना रैली में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज ऑफ़ कम्यूनिटी साइंस की RAWE की ट्रेनिंग कर रही छात्राओं और सरकारी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया, जिन्होंने उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित नारे लगाए । रैली को आरएमसीएस विभाग के डॉ सुमन सिंह, श्री पी के झंवर, डॉ हेमू राठौर और डॉ जयमाला दवे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीणों ने रैली को उत्सुकता से देखा और इसके उद्देश्य के बारे में अधिक जानने के लिए स्टाफ और छात्रों से बातचीत की।
रैली के बाद, सभी छात्र ढिकली गांव के सरकारी स्कूल में एकत्रित हुए, जहां उन्हें प्रोफेसर डॉ. सुमन सिंह ने संबोधित किया, जिन्होंने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के महत्व और समाज में उपभोक्ताओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने बिस्कुट और बोतलबंद पानी जैसे उत्पादों का उदाहरण भी दिया और बताया कि खरीदारी करने से पहले लेबल कैसे पढ़ें।
छात्रों ने एक प्रमुख उपभोक्ता कार्यकर्ता और मारुति सेवा समिति, उदयपुर के अध्यक्ष श्री पीके झंवर से भी सुना, जिन्होंने बताया कि नोटबुक खरीदते समय छात्रों को कम पन्नो की कॉपी बेच कर कैसे धोखा दिया जा सकता है और धोखा होने पर खरीदते समय और कार्रवाई करते समय सतर्क कैसे रहें। 

डॉ हेमू राठौर, ने भी छात्रों को एलपीजी सिलेंडर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण सुरक्षा बिंदुओं के बारे में आगाह किया और उन्हें अपने माता-पिता के साथ जानकारी साझा करने की सलाह दी।
सत्र का समापन डॉ जयमाला दवे ने किया, जिन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनुराधा और अन्य शिक्षकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। छात्र उत्साही श्रोता थे और सत्र के दौरान कई प्रश्न पूछे। कुल मिलाकर, उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जागरूक उपभोक्ता होने के महत्व के बारे में यह आयोजन एक बड़ी सफलता रही । देश के भविष्य छत्रों को अपने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी छोटी उम्र से ही देना आवशक है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.