कोल्ड़ स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या १४ हुई

( 3465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 23 06:03

कोल्ड़ स्टोरेज हादसे में मरने वालों की संख्या १४ हुई

 संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में कोल्ड़ स्टोर की छत ढøहने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या १४ हो गयी है जबकि पांच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम तीथÈकर महावीर मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होेंने मौजूद डाक्टरों को मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिये।   श्री योगी ने बताया कि मलबे से अब तक छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि चार घायलों का इलाज यहां किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से एक अन्य घायल को मेरठ रेफर किया गया है। हादसे में १४ लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिनके आश्रितों को दो–दो लाख रुûपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है । वहीं घायलों को निशुल्क इलाज के साथ ५०–५० हजार रुûपए दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक की अध्यक्षता में हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.