तीन दिवसीय योग साधना शिविर का समापन

( 1795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 23 10:03

तीन दिवसीय योग साधना शिविर का समापन

उदयपुर। डॉ. सुन्दरलाल दक की छठीं पुण्यतिथि पर योग सेवा समिति परिसर में चल रहे निःशुल्क तीन दिवसीय योग साधना शिविर का आज समापन हुआ।
योग सेवा समिति की संचालक श्रीमती प्रेम दक ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन योग विशेषज्ञ सीआई रतन सिंह राजपुरोहित, द्वितीय दिन डॉ.अमीषा चौधरी, देवाराम राजपुरोहित,  प्रीतम सिंह एवं अंतिम दिन पतंजलि योग पीठ की ज़िला प्रभारी श्रीमती अनीता पालीवाल एवं गिरिराज पालीवाल ने योगासन , प्राणायाम, योग नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली तरीक़े से साधकों को अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर शिविर में आयो सभी शिविरार्थियों की निःशुल्क शुगर, बी. पी. की जाँच की गई तथा मौसमी बीमारियों के लिये आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। श्रीमती दक ने बताया कि सोमवार से योगगुरु विजय बहादुर द्वारा नियमित योग कक्षाएँ प्रातः 7-8 बजे तक ली जाएगी।
शिविर में योग प्रशिक्षकों का सम्मान भी किया गया। समारोह में डॉ. शांति लाल सरनोत, डॉ. शांति लाल मेहता, संजय दक, रविकान्त जोशी, ज्ञानेन्द्र मेहता, ममता सोलंकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद की रस्म अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक सुरेश पालीवाल ने अदा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.