अनुराग शर्मा बने अध्यक्ष मंजूर शेख महासचिव

( 2814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Mar, 23 06:03

विधि महाविद्यालय पूर्व छात्र समिति के एडवोकेट अनुराग शर्मा अध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख बने महासचिव

अनुराग शर्मा बने अध्यक्ष मंजूर शेख महासचिव

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक विधि महाविद्यालय मे गत 76 वर्षों से वकालत की डिग्री प्राप्त कर उदयपुर संभाग सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में व देश भर में प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ता सरकारी नौकरियों, राजनीति में काम कर रहे अधिवक्ता साथियों को एक सूत्र माला में पिरोने के उद्देश्य पूर्व छात्र विधि महाविद्यालय छात्र संघ (UCL alumni) का गठन किया गया है, पूर्व छात्र ला कोलेज अल्लिव्यूमनी 2023 नाम दिया गया है।
 विधि महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता आर् एल भट्ट ने बताया कि इस पूर्व छात्र ला कॉलेज समिति के वर्ष 2023 एवं 24 दो वर्षों के लिए के  चुनाव में सर्वसम्मति से एडवोकेट अनुराग शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस छात्र परिषद में एडवोकेट मनोज अग्रवाल को उपाध्यक्ष एडवोकेट मंजूर हुसैन शेख को महासचिव, एडवोकेट गिरधारी लाल शर्मा को सचिव, एवं एडवोकेट ओमप्रकाश बारबर को कोषाध्यक्ष निर्विरोध मनोनीत किया गया है। इसकी अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर सतीश मीणा देवनारायण मीणा डॉ भरत सिंह राव, डॉ क्षेत्रपाल सिंह डॉ, सुनीता सोनी चंद्रभान सिंह शक्तावत एवं हरीश आमेटा को भी निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया
लॉ कॉलेज की अधिष्ठाता प्रोफेसर राजश्री चौधरी ने मनोनीत सभी अधिवक्ताओं से लॉ कॉलेज के सर्वांगीण विकास, लॉ पढ़ रहे छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप देने तथा जूनियर अधिवक्ता को इस व्यवसाय के प्रति प्रेरित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में एडवोकेट ब्रजेंद्र सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद हेमंत जोशी ने अदा किया।
इस दौरान हुए होली मिलन समारोह में होली मिलन का समारोह का किया गया जिसमें ब्रजेंद्र सेठं,  हरीश पालीवाल गगन सनाढ्य महेंद्र नागदा आदि ने विभिन्न होली व रोमांटिक गीत गाकर से कार्यक्रम में समा बांध दिया। समारोह में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष राकेश मोगरा का ucl छात्र परिषद की ओर से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी मनोनयन किये गए  पदाधिकारियों का भी उपरना उड़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह में लो कॉलेज के वाई एस शर्मा पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल भरत वैष्णव राकेश मोगरा मनीष शर्मा भरत जोशी अरुण ब्यास सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.