कोटे से स्वीकृति के बस के कागज राम मंदिर अध्यक्ष को

( 6519 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 23 14:03

के डी अब्बासी कोटा

कोटे से स्वीकृति के बस के कागज राम मंदिर अध्यक्ष को

श्री राम मंदिर धर्मार्थ सेवा समिति कोटा जं. द्वारा मन्दिर में संचालित श्री राम धर्मार्थ चिकित्सालय हेतु एम्बुलेंस एव लिफ्ट की अनुशंसा की गई थी!

उक्त अनुशंसा की स्वीकृति सूचनार्थ पत्र आज स्थानीय पार्षद निशा गौतम ने श्री राम धर्मार्थ सेवा समिति श्री राम मंदिर कोटा जन. के सम्मानीय पदाधिकारियों को सोपा!

उक्त पुण्य कार्य के लिए समिति के अध्यक्ष श्री दामोदर अग्रवाल महामंत्री श्री परमानंद शर्मा, चिकित्सा मंत्री श्री अर्जुन सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष श्री हरी प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री देवकीनंदन शर्मा, सयुक्त मंत्री श्री रघुनंदन विजय समेत सभी सम्माननीय  पदाधिकारियों ने मंत्री श्री शांति धारीवाल साहब का हार्दिक आभार व्यक्त किया है!

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.