एमपीयूएटी केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन

( 2432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 23 14:03

एमपीयूएटी केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन

उदयपुर,  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय का उद्धाटन डॉ अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, एम पी यू ए टी की अध्यक्षता में डॉ आनंद गुप्ता, निदेशक अरावली हॉस्पिटल ने किया। छात्र कल्याण आधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि कुलपति ने छात्र संघ अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव को पदभार ग्रहण करवाया।, स्वागत भाषण में छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया की छात्र कल्याण निदेशालय की और से जल्द ही विधार्थियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा शुरू की जाएगी एवं इसके साथ साथ विधार्थियों के लिए नैतिक शिक्षा हेतु क्लास शुरू की जाएगी, विश्वविधालय स्तर पर एक ही प्लेसमेंट सेल बनाई जाएगी उन्होंने सभी पधारे हुए अतिथियों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया । एम पी यू ए टी कुलपति डॉ कर्नाटक ने बताया की छात्र अनुशासन से काम करे विश्वविधालय हमेशा छात्रों के कार्य के लिए तत्पर है भविष्य में विश्वविधालय सभी महाविधालयो में भी प्लेसमेंट को गति देने का प्रयास करेंगे। डॉ आनंद गुप्ता, निदेशक अरावली हॉस्पिटल ने विधार्थीयो को भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और बताया की विधार्थियों को पढाई के साथ साथ खेल , सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिये जिस से विधार्थियों का सम्पूर्ण विकास हो सके।  इस अवसर पर कार्यक्रम में सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डॉ अनुपम भटनागर, निदेशक प्लानिंग मॉनिटरिंग डॉ महेश कोठारी, निर्देशक आवासीय निदेशन डॉ बी एल बाहेती, आर सी ए अधिष्ठाता डॉ. एस एस शर्मा, सी सी ए एस डॉ धृति सोलंकी सी.ओ.एफ. अधिष्ठाता, डॉ बी के शर्मा,  जन संपर्क अधिकारी डॉ सुबोध शर्मा, डॉ रमेश यादव, गीतांजलि हॉस्पिटल एच आर डॉ राजीव पंड्या, रॉयल इंस्टीट्यूट के गिरधारी लाल कुमावत, संघटक महाविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि इत्यादी उपस्थित थे। धन्यवाद डॉ. राम हरी मीना,  छात्र कल्याण अधिकारी, आर सी ए, ने ज्ञापित किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.