एसएसबी चयन प्रक्रिया और प्रवेश के तरीकों पर विशेषज्ञ व्याख्यान

( 5792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 23 05:02

 एसएसबी चयन प्रक्रिया और प्रवेश के तरीकों पर विशेषज्ञ व्याख्यान

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की एनसीसी इकाई ने अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. 22, 2023. कर्नल इंद्रजीत घोषाल, कमांडिंग ऑफिसर 10 राजस्थान बटालियन एनसीसी, डिफेंस इंस्टीट्यूशन ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च (डीआईपीआर/डीआरडीओ) एसएसबी इलाहाबाद और भोपाल में चयन में निर्धारक और समूह परीक्षण अधिकारी प्रतिष्ठित विशेषज्ञ थे। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब सशस्त्र बलों में प्रवेश करने और अग्रिम मोर्चे से नेतृत्व करने की बात आती है, तो भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में एक अधिकारी होने से बेहतर कुछ नहीं है। एसएसबी वह सेतु है जो उम्मीदवारों के इस सपने को हकीकत से जोड़ता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में काम करने के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता निर्धारित करने के लिए मूल्यांकन मानदंड और विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक और व्यक्तित्व परीक्षणों के बारे में जानकारी दी। एसएसबी के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनडीए और एनए परीक्षा), संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएसई), तकनीकी प्रवेश योजना, एनसीसी विशेष प्रवेश योजना और वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी) जैसी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी साझा की गई। छात्रों के साथ। कर्नल संजीव तोमर, प्रो वाइस चांसलर ने भी छात्रों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. डीएस चौहान सहयोगी एनसीसी अधिकारी एसपीएसयू ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.