महाराणा मेवाड चैरिटेब फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न वर्कशॉप

( 2739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 23 05:02

महाराणा मेवाड चैरिटेब फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न वर्कशॉप

उदयपुर । महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा शैक्षिक गतिविधियों के तहत सिटी पैलेस, उदयपुर के जनाना महल में वर्कशॉप का फरवरी माह में विभिन्न आयोजन रखे गये, जो २५ फरवरी तक निरंतर आयोजित होगी। मार्च माह में गणगौर संबंधी कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
फाउण्डेशन की इस वर्कशॉप में बच्चों को पेंटिंग, वुडकट की पारंपरिक पिं्रट मेकिंग तकनीक, मृण कला, दीवारों पर बनाई जाने वाले काँच की कलाकृतियां आदि आर्ट के बारे में बारीकी से समझाया गया तथा प्रतिभागी बच्चों से कला निर्माण करवाया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कार्यशाला में विशेष रुचि दिखाई और अपने-अपने कलाकृतियों को प्रदर्शित किया।
इसी क्रम में फाउण्डेशन बच्चों को मार्च माह में क्ले-गणगौर पेंटिंग, गणगौर निर्माण कला तथा गणगौर उत्सव की परम्पराओं तथा गणगौर उत्सव में महिलाओं की भूमिका आदि के बारे में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में जनाना महल की ऐतिहासिक परम्पराओं पर जानकारियां आदि प्रदान की जाएगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.