मॉडल एक्टर रानी का है भोजपुरी एल्बम में जलवा, खेसारी समेत कई कलाकारों के साथ मिलकर मचाया है खूब धमाल

( 6500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 23 04:02

मॉडल एक्टर रानी का है भोजपुरी एल्बम में जलवा, खेसारी समेत कई कलाकारों के साथ मिलकर मचाया है खूब धमाल

भोजपुरी म्यूजिक एल्बम की खूबसूरत अदाकारा रानी ने इस इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट गाना से धमाल मचाया है।  खेसारी लाल यादव या रितेश पांडे सभी के साथ उनके ठुमके लोगों को बेहद पसंद आए हैं। सीमा सिंह के बाद रानी इंडस्ट्री की एक ऐसी विशुद्ध मॉडल है जिनके गानों की डिमांड काफी हाय होती है। हाल ही में उन्होंने ट्रेंडिंग मशीन खेसारी लाल यादव के साथ एक होली गाना किया जिसने पलक झपकते ही मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और इस गाने में रानी की भूमिका को भी खूब सराहा गया। रानी ने अब तक एक से बढ़कर एक कई एल्बम्स में काम किए हैं और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। 

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आने वाली रानी अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं और वह कहती हैं कि उनका फोकस अभी सिर्फ एल्बम ही करना है। अभी उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की नहीं सोची है उन्हें एल्बम में काम करना बेहद पसंद है। और इसमें उनका परिवार से भी खूब सपोर्ट करता है। खासकर उनके पति का सपोर्ट उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। रानी कहती है कि एक कलाकार के रूप में अपने परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाना हीं मेरी कोशिश रही है। रानी ने कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ एल्बम्स में ही काम करती हूं और मेरा फोकस भी यही रहता है । मुझे यहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है ।  इसके लिए मैं सब आपका आभार भी व्यक्त करती हूं। 

रानी इंडस्ट्री की उम्र परफॉर्मर्स में है जो सिर्फ एल्बम्स में ही काम करती है। रानी स्टेज शो भी नहीं करती है उनका मानना है कि वे दर्शकों के लिए जितना जरूरी है अपना काम कर लेती हैं। रानी में अश्लीलता के सवाल पर भी बेबाकी से अपनी बात कही और कहा कि पहले गाने जरूर अश्लील होते थे, जिसमें परफॉर्म करने में भी असहजता होती थी। लेकिन अब गाने का मिजाज बदला है। अब गाने भोजपुरी में भी अच्छे बन रहे हैं । कुछ एक को छोड़ दें तो अश्लीलता अब भोजपुरी में रही नहीं क्योंकि यह इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.