राहुल के आरोपों पर निशिकांत का पलटवार

( 2541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 23 08:02

राहुल के आरोपों पर निशिकांत का पलटवार

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाने और उससे सरकार को जोड़ने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी पाटा से वुछ सवाल पूछे और दावा किया कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पाटा और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की भी उदृाोगपति गौतम अडाणी से नजदीकी रही है। इसके साथ ही निशिकांत राहुल गांधी को चुनौती दी कि यदि मेरे आरोप झूठे निकलते हैं मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा, ’’यदिआप साबित कर दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी एक ही विमान में अडाणी के साथ गये थे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।’’ राहुल गांधी ने आज सदन में चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री के लिए सवाल किया था, ’’अडाणी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अडाणी जी कितनी बार उस देश गए?’’ ऑस्ट्रेलिया में अडाणी को ठेका मिलने के राहुल के आरोप पर दुबे ने दावा किया कि अगस्त, 2010 में ऑस्ट्रेलिया में अडाणी को खदानें तत्कालीन कांग्रेस नीत सरकार ने आवंटित की थीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.