युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा उदयपुर यात्रा पर 

( 2480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 23 14:02

युवा आवास की मरम्मत पर होंगे 20 लाख रुपये खर्च 

युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा उदयपुर यात्रा पर 

राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष व राज्यमंत्री सीताराम लांबा मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान लाम्बा ने उदयपुर के चित्रकूट नगर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित युवा आवास उदयपुर का भी निरीक्षण किया और यहां पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुरूप 20 लाख रुपयों की लागत से होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।  
आज सुबह युवा आवास पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने सर्वप्रथम तो संपूर्ण आवास का निरीक्षण किया और कहा कि युवाओं के हित में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा 20 लाख रुपए खर्च करते हुए इस आवास की मरम्मत की जाएगी और सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा होने पर उदयपुर आने वाले प्रदेश के युवा आवास में बेहतर सुविधाओं के साथ रह सकेंगे।  
उन्होंने मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार को निर्देश दिए कि युवा आवास में मरम्मत की आवश्यकताओं को देखते हुए स्वीकृत राशि का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने यूथ हॉस्टल में रंगरोगन, टूट फूट की मरम्मत और विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करने के साथ मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। युवा आवास का निरीक्षण करवाते हुए जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि आवास में वर्तमान में 30 बैड हैं परंतु अपेक्षित बिस्तर, तकिये, चद्दर आदि की आवश्यकताएं हैं। उन्होंने पूर्बियाम को युवाओं के लिए बिस्तर और अन्य आवश्यकताओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश भी दिए।  
प्रस्तावित युवा चिंतन शिविर के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे: 
अपने क्षेत्रीय भ्रमण दौरान लांबा उदयपुर मुख्यालय पर आगामी 28 फरवरी को प्रस्तावित युवा चिंतन शिविर के आयोजन को देखते हुए सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां पर शिविर आयोजन के लिए प्रस्तावित स्थल बप्पा रावल सभागार को भी देखा। उन्होंने युवा चिंतन शिविर में सम्मिलित होने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए यहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.