सेंसेक्स 335 अंक टूटा

( 2194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 23 10:02

सेंसेक्स 335 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को आईंटी, धातु और बिजली शेयरों में भारी बिकवाली से गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों ाएफआईंआईां की पूंजी निकासी जारी रहने और नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच वैकि शेयर बाजारों में कमजोर रख के साथ बीएसईं सेंसेक्स 335 अंक टूट गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और यह 334.98 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,506.90 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 500 अंक से भी अधिक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पचास शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 89.45 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,764.60 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका में रोजगार बढ़ने का आंकड़ा आने से आशंका बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व नीतिगत दर बढ़ाएगा क्योंकि उसके पास कड़ी मौद्रिक नीति को लेकर गुंजाइश बनेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.