चीनी गुब्बारे को लेकर रिपब्लिकन सांसदों ने बिडेन की कार्रवाई

( 2990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 23 10:02

चीनी गुब्बारे को लेकर रिपब्लिकन सांसदों ने बिडेन की कार्रवाई

रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने रविवार को चीन पर एक संदिग्ध निगरानी गुब्बारे के जरिये जानबूझकर अमेरिका के संवेदनशील सैन्य ठिकानों की जासूसी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चीनी गुब्बारे के अमेरिकी हवाईं क्षेत्र में ऊंचाईं पर उड़ने की जानकारी मिलने के साथ ही बिडेन प्रशासन ने उसे तत्काल मार गिराने का आदेश न देकर बीजिंग को अमेरिका की खुफिया सूचनाओं तक पहुंच प्रदान की। वहीं, चीन ने अमेरिकी सेना द्वारा उसके कथित मौसम अनुसंधान गुब्बारे को मार गिराने की घटना पर कड़ी प्रतिािया देते हुए वाशिंगटन पर अविवेकपूर्ण बल प्रयोग का आरोप लगाया। चीन के उप विदेश मंत्री शाईं फेंग ने कहा कि उन्होंने चीन के असैन्य मानवरहित हवाईं जहाज को सैन्य बल से मार गिराने की घटना को लेकर अमेरिकी दूतावास में रविवार को आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराईं।अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा उड़ने की घटना ने पहले से ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे चीन-अमेरिका संबंधों में तल्खी और बढ़ा दी है। अमेरिकी सेना ने शनिवार को राष्ट्रपति जो बिडेन के निर्देश पर चीनी गुब्बारे को उस समय मार गिराया था, जब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर से गुजर रहा था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.