अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

( 2096 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 23 09:02

अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

जैसलमेर, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सोमवार को छोड़ और देवीकोट ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने व राहत दिलवाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने आमजन से जुड़ी विभिन्न परिवेदनाएं सुनी और अधिकारियों को कारवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सरकार द्वारा समय समय पर संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र को दिलवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने बिजली पानी से संबंधित अधिकारियों को समय समय में फील्ड विजिट कर जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर विभागीय सेवाओं से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष जीएसएस स्वीकृत करवाने, मिनी आंगनवाड़ी,मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत करवाने,आम रास्ता खुलवाने, कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन, एनएफएसए में जोड़ने, बकाया किश्त जारी करवाने,शमशान घाट की चारदीवारी बनवाने,कला भवन बनवाने, ढाणियों में विद्युतीकरण करवाने,पुरानी हौदी की मरम्मत करवाने सहित विभिन्न परिवेदनाओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने किसी भी जनहित के कार्य के नियत समय पर ना होने पर उसकी ट्रैकिंग करने व समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जैसलमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती रसाल कंवर, एसडीएम फतेहगढ़ सांवरमल रैगर, एसीईओ रणजीत सिंह चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हेमाराम जरमल, बीडीओ हिमांशु चौधरी, जितेंद्र सिंह सांदू सहित अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.