90 विधार्थियों को स्टेशनरी वितरण

( 2139 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 23 09:02

90 विधार्थियों को स्टेशनरी वितरण

भारत विकास परिषद् “सुभाष “के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत राज .उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमपुरा ,उदयपुर में स्टेसनरी जिसमे कॉपी,पेंसिल,बॉल पेन ,बिस्कुट के पेकेट 90 विधार्थियों को वितरण किया गया| अध्यक्ष डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष,भा वि परिषद सुभाष उदयपुर ने परिषद के मुख्य उद्देश्यों में से एक सेवा प्रकल्प है कि समाज के धनाढ्य जनों को प्रेरित कर समाज के अभाव ग्रस्त युवा पीढ़ी को सुशिक्षित,संस्कारवान,और  संसाधनों को उपलब्ध कर,समर्थ बनाना। बच्चों का आवाहन करते कहा कि हम लोग आप सब के लिए दादा दादी,नाना नानी समान हैं जब भी स्कूल को कोई मदद चाहिए तो ,अवश्य बतावें।
डॉ पी सी जैन ने जल संरक्षण हेतु  बच्चो से नारे लगवाए "सबसे बोलो, नल कम खोलो".,श्री एल सी जैन  ने बच्चों को कहा "उतना ही लो थाली में,फेंकना न पड़े नाली में".
संचालन श्रीमति   ममता गुप्ता ने किया ,ललिता मीणा प्रिंसिपल एवम,तरुण खत्री उपस्थित थे |विपिन अग्रवाल ,सचिव ,बी एल गोयल,उम्मीद सिंह कंठालिया ,आर एल जैन ,ओम प्रकाश मूथा, परिषद् से उपस्थित थे |
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.