राजेन्द्र मार्ग स्कूल में स्टेट ओपन पीसीपी शिविर का शुभारम्भ

( 1618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 23 11:02

राजेन्द्र मार्ग स्कूल में स्टेट ओपन पीसीपी शिविर का शुभारम्भ

भीलवाडा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के अन्तर्गत सोमवार को 15 दिवसीय व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम शिविर का शुभारम्भ किया गया, यह  शिविर 20 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।  

इस शिविर में विद्यार्थियों की विषय संबंधी समस्याओं का समाधान, प्रायोगिक विषयों में प्रायोगिक कार्य, परीक्षा के पेपर पैटर्न आदि बिंदुओं पर कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 श्याम लाल खटीक ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया तथा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को इस शिविर में भाग लेने तथा नियमित रूप से अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भागचंद सोमानी, विशिष्ट अतिथि श्री भैरू लाल नायक रहें।

कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्री छोटू लाल सुथार ने बताया कि इस शिविर में सत्र 2022-23 में स्ट्रीम-1 में पंजीकृत कक्षा 10 व 12 के 418 विद्यार्थी भाग लेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता श्री केसरीमल खटीक, भाग चन्द जैन, राजीव पिल्लई, प्रतिभा अग्रवाल एवं महेश कोचिटा का विशेष सहयोग रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.