मात्स्यकी विद्यार्थियों का दल करेगा गुजरात तटीय क्षेत्रों का दौरा

( 2391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 23 10:02

मात्स्यकी विद्यार्थियों का दल करेगा गुजरात तटीय क्षेत्रों का दौरा

उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक मात्स्यकी महाविद्यालय के 47 स्नातक विद्यार्थियों का एक दल गुजरात के तटीय क्षेत्रों के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ। अधिष्ठता डॉ बी के शर्मा ने बताया कि यह दल गुजरात के समुद्र तटीय मत्स्यकी के प्रमुख केंदो और संस्थानों का दौरा करेगा। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विश्वविधालय में संचालित आई डी बी, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, के अंतर्गत किया जा रहा है। कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने दल का नेतृत्व कर रहे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
शैक्षणिक दल का नेतृत्व महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ सुबोध शर्मा एवं मत्स्य प्रजनन एवं अनुसंधान इकाई के प्रभारी डॉ एम एल ओझा कर रहे हैं। डॉ ओझा ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान नरारा मरीन लाइफ सैंक्चुअरी, ओखा स्थित समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान, ओखा, पोरबंदर, वेरावल और दियू स्थित मत्स्य प्रसंस्करण केंद्रों, प्रग्रहण बंदरगाह केंद्र, मात्स्यकी  महाविद्यालय, आई सी ए आर के केन्द्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी केंद्र, केंद्रीय समुद्री मात्स्यकी अनुसंघान केन्द्र का दौरा कर वहां पर उपल्ब्ध विभिन्न मछलियों एवं तकनीकों का अध्ययन करेंगे तथा एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेंगे। विधार्थी इन क्षेत्रों की मत्स्यकी की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करेंगे एवं वहां पर की जा रही प्रसंस्करण विधियों एवं तकनीकीओं का अध्ययन करेंगे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.