वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर छात्राओं ने किया जैव विविधता पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

( 3749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 23 10:02

वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर छात्राओं ने किया जैव विविधता पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध की छात्राओं ने स्नातकोत्तर परिषद के तत्वावधान में शनिवार, दिनांक 4 फरवरी 2023 को विभागाध्यक्ष डॉ सविता चाहर, परिषद प्रभारी डॉ गीता स्वामी, डॉ अनामिका सिंघवी, डॉ. नसरीन बानो, डॉ. किरण टाक, डॉ. वर्तिका जैन, डॉ. अमीश देव सिंह एवं डॉ. जितेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जैव विविधता पार्क, अंबेरी, उदयपुर, (राजस्थान) का शैक्षणिक भ्रमण किया। 
            यहां पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों जैसे शैवाल, कवक, ब्रायोफाइट्स, टेरिडोफाइट्स एवं आवृतबीजी पादपों का अध्ययन किया । छात्राओं ने जलीय पौधों की प्रजातियों के साथ ही पतझड़ी वृक्षों की जानकारी प्राप्त की । 400 से 500 वर्ष पुराने महुआ तथा बरगद के वृक्ष भी छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। बांस में फूलों का खिलना जो कि बांस के जीवन चक्र में एक बार होता है, को भी यहां पर छात्राओं ने देखा। जैव विविधता पार्क में छात्राओं ने लुप्त होती हुई प्रजातियों जैसे गुग्गल झाड़ी को भी संरक्षित रूप में देखा। वनस्पतियों के साथ-साथ छात्राओं ने बटरफ्लाई उद्यान का भी अवलोकन किया । 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.