सम में हुई ऊंट दौड़ प्रतियोगिता रस्साकशी में स्थानीय जीते

( 1828 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 23 10:02

सम में हुई ऊंट दौड़ प्रतियोगिता रस्साकशी में स्थानीय जीते

जैसलमेर । मरू महोत्सव के तहत रविवार शाम सम क्षेत्र में ऊंटों की दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    इस प्रतियोगिता में ऊंट दौड़ जो कि  28 ऊंटों में चार चरण में आयोजित हुई के अंत में 8 ऊंट शामिल हुए। इन 8 ऊंटो में फैज़ मोहम्मद का ऊंट प्रथम स्थान पर, उर्स खान का द्वितीय स्थान पर और रेशम खान का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा।

     इन विजेताओं को आयोजक समिति की तरफ से क्रमशः 11 हजार,7 हजार और 5 हजार की इनामी राशि दी गई वहीं जयपुर फूट के प्रेम भंडारी द्वारा विजेताओं को क्रमशः 21 हजार,11 हजार व 7 हजार की राशि दी गई।  भाग लेने वाले सभी ऊंटों के मालिकों को 500-500 की राशि भी भेंट की गई।

      रस्साकशी प्रतियोगिता में स्थानीय टीम ने पर्यटकों की टीम को पटखनी दी। टीम के कप्तान बचल खान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में लोक कलाकारों के दल ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी।

      इस दौरान अतिथि के रूप में विधायक रूपाराम धनदे, जी 20 के मुख्य  समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला,जिला कलेक्टर टीना डाबी,राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल सहित आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.