राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कुंडली विद्यालय का किया निरीक्षण

( 2994 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 23 04:02

बच्चों के साथ मिड—डे—मिल का स्वाद चखा

राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कुंडली विद्यालय का किया निरीक्षण

उदयपुर, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत करकला, सलवता, कुंडली, गामड़ी, नया गांव, लाउवा, बड़ी विर्वा व छोटी विर्वा का भ्रमण किया और जनसंपर्क कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान डॉ. यादव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडली भी पहुंचे और यहां पर विद्यालय प्रधानाध्यापक से विद्यालयी गतिविधियों और नामांकन के बारे में जानकारी लेने के बाद मिड—डे—मिल योजना का निरीक्षण करते हुए बच्चों के साथ खाना खाकर प्रोत्साहन भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शैक्षिक उत्थान के लिए कई सारी योजनाओं को संचालित कर रही है और इस वर्ष से विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश भी उपलब्ध कराई है। इस मौके पर विधायक नगराज मीणा, समाजसेवी महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, वालजी पटेल, हेमराज, पूर्व सरपंच वालजी मीना, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश, उप सरपंच गेबीलाल, पंचायत समिति सदस्य हीरा लाल और कई वरिष्ठ व युवा मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.