मामा अमान मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट* 

( 3253 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 23 14:02

मामा अमान मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट* 

 04 फरवरी 2023 को कुल चार मैच खेले गए, इसमें प्रात कालीन सत्र में दो और दोपहर में दो मैच खेले गए।

प्रातः कालीन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ दरियाव सिंह चुंडावत रहे, पहला मुकाबला बाबारमाल एफ सी और गुड मॉर्निंग क्लब के बीच हुवा जिसमे बाबरमाल एफ सी ने 3 -2 से में जीता।

दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि विद्या प्रचारिणी सभा कार्यकरिणी सदस्य देवेन्द्र सिंह पिपलाज, मोती सिंह गोगुंदा और महावीर सिंह जगत रहे। यह मुक़ाबला प्रिंस क्लब - उदयपुर व राजसमंद एफ सी के बीच हूवा। जिसमे, राजसमन्द एफ सी ने प्रिंस क्लब को 2 - 1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।

दोपहर को हुवे तीसरे मुकाबले में एम बी स्पोर्ट्स - उदयपुर व सुल्तान क्लब चनावदा के बीच में हुवा। इस मैच मे मुख्य अतिथि विद्या प्रचारिणी सभा सदस्य सत्यनारायण सिंह मदारा व गजेन्द्र सिंह घटियावली व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़, वित्त मंत्री देवेन्द्र सिंह लूणदा रहे। इस मैच में एम बी स्पोर्ट्स ने सुलतान क्लब चनावदा को 2 - 0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया

कल 04 तारीख को मामा अमान मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता अंतिम मैच रलावता एफ सी व बी एन स्कूल के बीच हुवा। जिसमे विद्या प्रचारिणी सभा कार्यकरिणी सदस्य महेंद्रपाल सिंह सेमारी व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पाखंड रहे और इस मैच में रलावता एफ सी ने 2-0 से बी एन  स्कूल को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।

आज, दिनांक 05 फरवरी को दो सेमीफाइनल खेल जाएंगे और दिनांक 06 फरवरी को दोपहर 01.15 बजे सेमीफाइनल में जीती टीमों के बीच खेला जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.