भारतीय महिला टीम ने भूटान को 12-0 से रौंदा

( 2508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 09:02

भारतीय महिला टीम ने भूटान को 12-0 से रौंदा

 भारत ने तीन स्थानापन्न खिलािड़यों की हैट्रिक की मदद से शुावार को यहां सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरआत की। नेहा (45ू2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाईं। भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.