हांगकांग और चीन के बीच यात्रा के लिए कोविड जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी

( 2055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 09:02

हांगकांग और चीन के बीच यात्रा के लिए कोविड जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी

हांगकांग और चीन के बीच यात्रा के लिए अब कोविड-19 संबंधी जांच कराने की कोईं आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों ने शुावार को यह घोषणा की। हांगकांग के नेता जॉन ली ने शुावार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सोमवार से हांगकांग और चीन के बीच यात्रा पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। ली ने बताया कि यात्रियों के लिए जो संख्या निर्धारित की गईं थी, वह भी समाप्त हो जाएगी और सभी सीमा चौकियां अगले सप्ताह खोल दी जाएंगी। ली द्वारा हांगकांग में पर्यंटकों को आकर्षित करने के मकसद से एक पर्यंटन अभियान की शुरआत करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गईं है। इस अभियान के तहत हांगकांग की यात्रा के लिए चुनिंदा पर्यंटकों को 5,00,000 मुफ्त हवाईं टिकट भी दिए जाएंगे। चीन ने आठ जनवरी को हांगकांग के साथ यात्रा पाबंदियों में ढील दी थी। उसने हांगकांग से चीन आने वाले यात्रियों के लिए पृथक- वास में रहने की अनिवार्यंता समाप्त कर दी थी, लेकिन यात्रियों की संख्या 50,000 तक सीमित रखी थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.