बी एन महाविद्यालय में ठाकुर गुमान सिंह राठौड़ स्मृति आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन

( 2427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 08:02

बी एन महाविद्यालय में ठाकुर गुमान सिंह राठौड़ स्मृति आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला में भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ठाकुर गुमान सिंह राठौड़ स्मृति आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री इंदर सिंह जी रलावता, अति विशिष्ट अतिथि श्री एकलिंग सिंह जी झाला, विशिष्ट अतिथि श्री शक्ति सिंह जी कारोही, श्री भानु प्रताप सिंह जी सोलंकी, श्री गजेंद्र सिंह जी घटियावली, श्री नवल सिंह जी चुंडावत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष  प्रो.एन.बी.सिंह जी, कुलसचिव श्री परबत सिंह जी राठौड़, आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपनी मातृभाषा मेवाड़ी में संबोधित करते हुए सदैव भूपाल नोबल्स संस्थान को अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही। विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो. एन बी.सिंह द्वारा उनका पगड़ी, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया एवं अधिष्ठाता डॉ. रेनू राठौड़ ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर ठाकुर गुमान सिंह जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चिर स्मरणीय योगदान को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। संयोजक डॉ. चंद्र रेखा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिनल जैन, द्वितीय स्थान पर निर्लिप्त सिंह तथा तृतीय स्थान पर हिमाद्रि जोशी रहे। विजेता प्रतिभागियों को आगामी भूपाल जयंती समारोह में पुरस्कृत किया जाएग।कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा शेखावत द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.