आकर्षण का केन्द्र बनी भीलवाड़ा के कलाकारों की कृतिया

( 2299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 07:02

आकर्षण का केन्द्र बनी भीलवाड़ा के कलाकारों की कृतिया

भीलवाड़ा - आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा के कलाकारांे की कलाकृतियां राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 23वें राज्य स्तरीय कला मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
 जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक कैलाश पालिया ने बताया कि कला मेले का उद्घाटन संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला एवं लघु उद्योग निगम के चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने 3 फरवरी को सांय 4 बजे किया। इस कला मेले में भीलवाड़ा की वरिष्ठ कलाकार मंजु मिश्रा के रेखाचित्र, इकबाल हुसैन की जलरंग, गोपाल दास वैष्णव की एक्रेलिग रंग में निर्मित एवं कैलाश पालिया की अमूर्त शैली और दीपिका पाराशर की ग्राफिक्स (प्रिन्ट मेकिंग) की एकल चित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ आकृति कला संस्थान की समूह चित्र प्रदर्शनी मंे डी.बी. मूले, नेहा पूर्बिया, अनुश्रुति जैन, कोमल आचार्य, हर्षित वैष्णव, ज्योति पारीक, गोवर्धन सिंह पंवार, कपिल रवन्ना, इकबाल हुसैन, दिव्या मूले, रोहन मूले, सत्यनारायण सोनी की कलाकृतियों को कलाप्रेमी काफी पसन्द कर रहे है।
यहां कला मेले 3 से 8 फरवरी तक जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र के शिल्प ग्राम में आयोजित किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.