दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में बोले वक्ता

( 3900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 05:02

दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में बोले वक्ता

श्रीगंगानगर | शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के ऑडिटोरियम में हुआ।
 कार्यक्रम में एडीजे श्री गजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, नगरपरिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक, डॉ. सतीश रॉय, श्री सुनील शर्मा, डॉ. संदेश त्यागी, श्री पी.सूदन, श्री प्रवीण गौड ने शिरकत की। अतिथियों के दीप प्रज्जवलन के पश्चात श्री जुनैद ने स्वागत भाषण के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का परिचय देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा का सिद्धांत वर्तमान में भी प्रासंगिक है। श्रीमती चांडक ने गांधी जी के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति श्री प्रवीण गौड़ ने सभी का स्वागत करते हुए गांधी जी के योगदान एवं इस दो दिवसीय प्रशिक्षण की महत्ता पर विचार व्यक्त किए।
 मुख्य वक्ता डॉ. सतीश राय ने विस्तार से गांधी जी के जीवन की घटनाओं और उनके कार्यों को साझा करते हुए बताया कि कैसे गांधी मोहन से महात्मा गांधी बने। गांधीवादी विचारक डॉ. संदेश त्यागी ने आजादी के संबंध में गांधीजी के विचारों से अवगत करवाया। एडीजे श्री गजेंद्र सिंह ने गांधीजी के न्याय के संबंध में विचारों से संभागियों को परिचित करवाया। छः विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी गई।
 कार्यक्रम में श्री मुहम्मद तबरेज सह संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, श्री पीएस सूदन प्रबंध निदेशक नोजगे पब्लिक स्कूलए गांधीवादी विचारक श्री सुनील शर्मा और समग्र जिले से संभागी उपस्थित रहे। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुलिस लाइन श्रीगंगानगर, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नेतेवाला, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय इंदिरा चौक, सरस्वती पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, सरस्वती शिक्षण सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय रीको, बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी, गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 के विद्यार्थियों ने गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 इससे पहले सुबह शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से अहिंसा रैली निकाली गई। जिला परिषद परिसर से अहिंसा रैली को सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस अवसर पर श्री प्रवीण गौड़, श्री सुरेंद्र स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे। रैली में शामिल बच्चों ने राष्ट्रप्रेम, शांति और अहिंसा का संदेश दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.