मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले का प्रथम स्थान

( 2210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 05:02

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले का प्रथम स्थान

जैसलमेर, जिले ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि  राज्य स्तरीय अप्रैल से दिसंबर 2022 की रैंकिंग में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने बताया कि जिले में 1.98 लाख जनाधार परिवार है जिसमें से 1.22 लाख परिवार(दिसंबर तक) चिरंजीवी में पंजीकृत है। उन्होंने  बताया कि जिले में 0.35 करोड़ सरकारी अस्पतालों में और 0.3 करोड़ निजी अस्पतालों में क्लेम किया गया है, इसका कुल स्कोर 0.79 है। जिले में 850 रुपए का भुगतान कर योजना से जुड़ने वाले परिवारों का रजिस्ट्रेशन  स्कोर 43.38 है जो कि पूरे राज्य में अव्वल है। जैसलमेर के सरकारी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना की पैकेज बुकिंग निजी चिकित्सालयों की तुलना में ज्यादा हुई है इसका स्कोर 92.76 है। जिला कलेक्टर डाबी ने जिले द्वारा प्रथम रैंकिंग प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की।

जैसलमेर के बाद क्रमशः धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर और जोधपुर ने स्थान प्राप्त किया है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.