राष्ट्रीय लोक अदालत में करें अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण करवाने का प्रयास

( 1795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 23 05:02

राष्ट्रीय लोक अदालत में करें अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण करवाने का प्रयास

श्रीगंगानगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण व्यास (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर के निर्देश पर जिला कलक्ट्रेट वी.सी. हॉल में प्रशासन के विभागों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 हेतु राजस्व न्यायालयों में राजस्व के ज्यादा से ज्यादा मामलों के राजीनामा से निस्तारण करने के विषय पर चर्चा की गई।
 इसी दौरान विभिन्न प्रशासनिक विभागों में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तालुका मुख्यालय पर पदस्थापित उपखण्ड अधिकारियों से भी जरिये वी.सी. चर्चा की गई। श्री तेनगुरिया ने समस्त राजस्व अधिकारियों व प्रशासन के विभिन्न विभागों को सम्बोधित करते हुए अपील की है कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में पिछले निस्तारित प्रकरणों से अधिक प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण करवाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दौरान विभिन्न विभागों में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं जैसे बिजली, पानी, शहरी जमाबंदी, पट्टे, गृहकर आदि के लंबित विवादों को जरिये राजीनामा से निस्तारण करवाने जाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर (सतर्कता) श्री उम्मेद सिंह रतनू (नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत) ने उपस्थित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित् कर निस्तारण करवाने का प्रयास करें ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा, व पीएचइडी के अधीशासी अभियंता श्री सतीश अरोड़ा सहित विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.