विश्व कैंसर दिवस पर अस्पतालों में होंगे स्क्रीनिंग केम्प और जागरूकता कार्यक्रम

( 3442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 23 14:02

के डी अब्बासी

विश्व कैंसर दिवस पर  अस्पतालों में होंगे स्क्रीनिंग केम्प और जागरूकता कार्यक्रम

 विश्व कैंसर दिवस पर आज शनिवार को जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर कैंसर स्क्रीनिंग केम्प और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि पूरे विश्व में कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसकी थीम ’’क्लॉज द केयर गेप’’ (कैंसर में सुधार के लिए:- सबका साथ, सबका स्वास्थ्य) है। जिला एनसीडी सलाहकार प्रियंका जांगिड़ ने बताया कि कैंसर रोग विश्व में असामयिक मौतों के मुख्य कारणों में से एक है जिसका बचाव संभव है। यह आवश्यक है कि कैंसर के जोखिम कारकों जिसमें प्रमुखतः प्राथमिक अवस्था में रोग की पहचान के लिए कॉमन कैंसर अर्ली स्क्रीनिंग के लाभ से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होने बताया कि अस्पतालों मे आज कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग व बीपी शुगर की जांच की जाएगी। साथ ही लोगों को कैंसर रोग से बचाव के उपाय तथा उपचार-रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से कैंसर जागरूकता संबधी ऑडियो विजुअल संदेश और होर्डिंग्स प्रदर्शन आदि प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी की जाएंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.