प्रार्थना में नशा मुक्ति का संदेश

( 2736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 23 11:02

डॉ पी सी जैन

प्रार्थना में नशा मुक्ति का संदेश

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल आयड में जिला व्यसन मुक्त भारत समिति के सदस्य एवं वाटर हीरो डॉक्टर पी सी जैन ने छात्राओं को नशा छुड़ाने के गुर  बताएं| उन्होंने कहा कि नशा एक रोग है जिसका इलाज तुरंत प्रारंभिक अवस्था में ही शुरू कर देना चाहिए ताकि रोगी नशे की गंभीर अवस्था में ना पहुंचे और शरीर के विभिन्न  अंगों को हानि ना पहुंच पाए|      
जल बचाए

 वार्ता के दूसरे भाग में उन्होंने अपने दैनिक जीवन में पानी को बचाने और बर्बाद होने से  रोकने के उपाय में कहा कि सबसे बोलो नल कम खोलो |उन्होंने विद्यालय में हस्तीमल बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट अम्बावगढ़, उदयपुर की ओर से ट्यूबवेल जो वर्षा जल से रिचार्ज हुए है उसकी विधि स्टाफ एवं छात्राओं को सिस्टम पर जाकर दिखाकर समझाई और कहा कि इसी तरह हम सबको वर्षा जल को अपने अपने घरों में भूजल में डालकर वर्षा जल का सदुपयोग करना चाहिए |प्रधानाचार्य श्रीमती आशा शर्मा ने डॉ  पीसी जैन का स्वागत एवम परिचय दिया | कार्यक्रम में प्राध्यापक राजेंद्र कुमार कलाल, प्रमिला अजमेरा ,दीपिका जोशी,तयबा परवीन , प्रावर्षी श्रीमाली भी उपस्थित थे|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.