जैसलमेर - श्री लक्ष्मीनाथ जी की महाआरती से हुई

( 4789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 23 11:02

मरू महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत

जैसलमेर - श्री लक्ष्मीनाथ जी की महाआरती से हुई

जैसलमेर/जग विख्यात मरू महोत्सव-2023 के जैसलमेर में शुक्रवार को सोनार दुर्ग स्थित जन-जन के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर में महाआरती से महोत्सव की रंगारंग शुरूआत हुई। महाआरती में जिला कलक्टर टीना डाबी, पूर्व राज परिवार से चैतन्यराज सिंह द्वारा प्रभु श्रीलक्ष्मीनाथ जी की महाआरती की गई। पण्डित विक्की सेवक ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई एवं लक्ष्मीनाथ जी का प्रसाद व झारी से जल आचमन करवाया।

महाआरती के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, महारावल परिवार से राजमात रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, कोषाधिकारी देरावर सिंह राठौड़, पर्यटन व्यवसायी मयंक भाटिया, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास सहित दुर्गवासी, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण, कलाकार आदि उपस्थित थे।

विदेशी पर्यटक भी महाआरती मे रहे उपस्थित

महाआरती के दौरान विदेशी मेहमान भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी महाआरती के दृश्य को उत्साह के साथ देखा व अपने कैमरों में कैद किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.