एसपीएसयू ,उदयपुर में 'क्षितिज' 2023 एचआर कॉन्क्लेव

( 5415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 23 06:02

एसपीएसयू ,उदयपुर में 'क्षितिज' 2023 एचआर कॉन्क्लेव

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर 3 से 5 फरवरी तक 'क्षितिज' 2023 एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। SPSU में शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्यमशीलता की भावना, नवाचार, उद्योग एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण पर ध्यान देने के साथ बहुसांस्कृतिक शिक्षा का माहौल है। उद्योग- अकादमिक संबंध को मजबूत करने और सर्वोत्तम व्यवसाय प्रथाओं का पता लगाने के उद्देश्य से 'क्षितिज' 2023 उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में व्यापार जगत की हस्तियों , मानव संसाधन उद्यमियों और शिक्षाविदों को एक साथ लाने का प्रयास करता है ताकि उनके अनुभव और ज्ञान को साझा किया जा सके। उदयपुर के महाराज कुमार साहब लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ 'क्षितिज' 2023 के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति एवं विश्वविद्यालय की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पद्मकली बनर्जी करेंगी। श्री गोविंद नेगी, संस्थापक एचआर सक्सेस टॉक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। एचआर सक्सेस टॉक इस इवेंट में पार्टनर भी है। इस फ्लैगशिप इवेंट में भाग्यशाली 500 कंपनियों में से देश भर के प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट लीडर्स और उद्योग जगत के दिग्गज, प्रतिभा प्रबंधन प्रथाओं में विभिन्न रुझानों पर विचार- विमर्श करेंगे। व्यापार प्रथाओं और ESG (पर्यावरण सामाजिक शासन) के केंद्र में स्थिरता और समावेशिता के निर्माण पर गोलमेज चर्चा - 'व्यापार रणनीति का मूल' 3 फरवरी 2023 को होने वाले आयोजन की प्रमुख विशेषता हैं। कैंपस से कॉर्पोरेट और व्यावहारिक अनुभवों पर पैनल चर्चा छात्रों के साथ  4 फरवरी 2023 को होगा। ब्रिटिश काउंसिल, विप्रो, जेके सीमेंट, 3 पिलर ग्लोबल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचआर सक्सेस टॉक, पीपल स्ट्रॉन्ग, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), अर्न्स्ट एंड यंग, ​​​​ बिकानो के बिजनेस लीडर्स। अमेजिंग वर्कप्लेस, हंसा सॉल्यूशंस, www एमफैसिस, मिनफी टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड कॉन्क्लेव में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.