समान पात्रता परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों व उपसमन्वयकों की बैठक आयोजित

( 3372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 23 05:02

समान पात्रता परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षकों व उपसमन्वयकों की बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा गंगानगर जिले में  समान पात्रता (सीईटी) परीक्षा (सी.सै.स्तर)-2022 का आयोजन 4 व 5 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को दो पारियों में होगा। परीक्षा तैयारियों को लेकर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में केन्द्राधीक्षकों व उपसमन्वयकों की आमुखीकरण बैठक का आयोजन सीडीईओ श्री पन्नालाल कडे़ला की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में सीडीईओ ने बताया कि पहली पारी में यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। 4 व 5 फरवरी और 11 फरवरी को दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए 37 केन्द्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 0154-2445067 है। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकां से गंभीरतापूर्वक परीक्षा तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। एक घन्टा पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश आईडी कार्ड दिखाने के बाद दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सीडीईओ ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण हों। आन्तरिक सर्तकता दल में एक राजकीय कर्मचारी के एक महिला कार्मिक होनी अनिवार्य है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक आयोजन की समस्त जिम्मेदारियां पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर श्री बलवन्त रत्न, डॉ. आशा शर्मा, श्री दर्शन सिंह, श्री भूपेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.