पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज

( 5189 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 23 11:02

पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने हरी फफूंद का सफल इलाज कर मरीज को नया जीवन दिया है।
पिम्स के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों हॉस्पिटल के श्वसन एवं दमा रोग विभाग में 20 वर्षीय मरीज को दमा, खांसी, जुखाम के साथ खून आने की शिकायत पर भर्ती कराया गया। एक्सरे करवाने पर पता चला कि उसकी छाती में दाहिनी तरफ  निमोनिया है, जो इलाज के बावजूद आगे से आगे बढ़ रहा था। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में दूरबीन द्वारा फेंफड़े की जांच की गई तो फेंफड़े में पस भरा हुआ पाया गया। फेंफड़े की धुलाई करवाने पर निकले पानी की जांच की तो मरीज के फेंफड़े में हरी फंगस होने की जानकारी मिली। इस पर डॉ. वाहब मिर्जा, डॉ. संध्या टांक, डॉ. ऋषभ अग्रवाल, डॉ. प्रांशु, डॉ. गुरमेहरसिंह व डॉ. अर्पित जोहर की टीम ने मरीज का एंटी फंगल पद्धति से इलाज किया। इलाज के बाद मरीज एकदम स्वस्थ हो गया और उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.