पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय का दीक्षान्त समारोह 4 फरवरी को

( 3966 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 23 10:02

पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय का दीक्षान्त समारोह 4 फरवरी को

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय का दीक्षांत समारोह शनिवार 4 फरवरी को शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई है। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी गोल्ड मेडल और डिग्रियों का वितरण करेंगे।
पत्रकार वार्ता को सम्बोन्धित करते हुए कुलाधिपति राहुल अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश न्यायमूति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी पूर्व में आन्ध्रप्रदेश उच्च न्यायालय, सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है। न्यायाधीश माहेश्वरी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में 65 हजार से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया साथ ही इन्दौर में 154 न्यायायिक कक्षों को निर्माण कराया जो एक विशिष्ट उपलब्धि है।
प्रेसवार्ता के दौरान अग्रवाल ने बताया कि लगभग 3000 मेहमानों की उपस्थिति होने वाले इस विशेष उत्सव में एमजीआईईपी-यूनेस्कों के चेयरमेन प्रो.बी.पी.शर्मा,विशिष्ठ अतिथि एस्ट्रोलॉजर एवं कॉउन्सलर डॉ.अरविन्द द्विवेदी,संस्थान की वाइस चेयरमेन प्रीति अग्रवाल,संयोजक शरद कोठारी,रजिस्ट्रार देवेन्द्र सिंह सांरगदेवोत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें।


विश्वविद्यालय के उपकुलपति (प्रसिडेन्ट) डॉ. ए.पी. गुप्ता ने बताया कि दीक्षांन्त समारोह में मेडिकल, डेन्टल, नर्सिंग एवं फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रमों में गत वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों सहित  700 विधार्थीयों को उपाधि प्रदान की जायेगी।
संयोजक शरद कोठारी ने बताया कि संस्था योग्य छात्रों को उनके असाधारण प्रयास के लिए एक सच्चे वसीयतनामे के रूप में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य  पदक प्रदान करती है।
समारोह में एमबीबीएस के तीन-तीन विधार्थीयो को स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक तो वही एम.एस.सी मेडिकल के चार विधार्थीयो का स्वर्ण पदक,डेन्टल में तीन स्वर्ण एवं तीन रजत,नर्सिग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 11 स्वर्ण तथा तीन रजत पदक तथा फिजियोथैरेपी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विधार्थीयों को छह स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएगें।
दीक्षांत समारोह के लिए शुक्रवार को कुलाधिपति राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में विश्वविधालय प्रांगण में पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिसमें सभी डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष बोम मेंबर एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेंगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.