जिला कलक्टर ने की गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर तैयारियों की समीक्षा

( 3976 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 23 09:02

जिला कलक्टर ने की गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर तैयारियों की समीक्षा

श्रीगंगानगर । राज्य सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा 3 एवं 4 फरवरी 2023 को जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रातः 11 बजे किया जायेगा। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने आयोजन तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अब तक की प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात कहा कि पीपीटी और व्याख्यान के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाले विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण कर लेवें। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय शिविर में आने वाले प्रतिभागियों से संबंधित व्यवस्थाओं को भी गंभीरतापूर्वक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के तहत 3 फरवरी प्रातः 9 बजे अहिंसा रैली का आयोजन जिला परिषद कार्यालय से गांधी चौक, गोल बाजार तक किया जायेगा। 3 फरवरी को सुबह 11 बजे नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजन के उद्घाटन सत्र के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से सम्बन्धित व्याख्यान गांधी दर्शन से जुड़े विशेषज्ञ देंगे। 6 विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी पीपीटी और व्याख्यान के माध्यम से देंगे।

3 फ़रवरी को सायं 6 से 7 बजे तक नोजगे पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को प्रातः 7.15 बजे योग सत्र होगा। उसके उपरान्त व्याख्यान सत्र और दोपहर बाद 3 बजे कार्यक्रम का समापन सत्र होगा। समापन सत्र में शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक श्री मनीष शर्मा उपस्थित रहेंगे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड से चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने ब्लॉक स्तरीय गांधी दर्शन समिति के संयोजक एवं सह-संयोजक के साथ ब्लॉक स्तरीय प्रतिभागियों को जिला स्तर पर लाने-ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नरेश बारोठिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेश कांत शर्मा, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़, नगर परिषद आयुक्त श्री विश्वास गोदारा, श्री जीपी चावला शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.