विप्र फाउंडेशन ने मिशन समता,समरसता,सर्वोदयता हेतु वर्ष 2023 की प्रमुख कार्य सूची जारी की

( 2344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Feb, 23 09:02

विप्र फाउंडेशन ने मिशन समता,समरसता,सर्वोदयता हेतु वर्ष 2023 की प्रमुख कार्य सूची जारी की

विप्र फाउंडेशन जिला भीलवाड़ा द्वारा मिशन समता,समरसता, सर्वोदयता हेतु दिनेश शर्मा पूर्व सभापति,ज्योति आशीर्वाद प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य ,जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया की अध्यक्षता   और हरीश ओझा,संजय शर्मा,शरद शुक्ला,सौरभ त्रिवेदी,संजय व्यास,विष्णु भट्ट,कल्पना सुल्तानिया,नीरू चतुर्वेदी की उपस्थिति में मिशन समता, समरसता और सर्वोदयता हेतु  वर्ष 2023 की प्रमुख कार्य सूची जारी की !
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपी चतुर्वेदी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन सन 2009 से सतत गतिशील रहते हुए समाजोत्थान के लक्ष्य के साथ देशभर में सफलता पूर्वक अग्रसर है सर्व विदित है कि संस्था ने अनेक लोकोपयोगी कार्य, नवाचार करते हुए समाज में अपूर्व चैतन्यता , सकारात्मक परिवर्तन और नव ऊर्जा का संचार किया है ! वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश स्थित आदि तीर्थ परशुराम कुंड के व्यापक विकास हेतु सरकार का अभिनंदन जताने ,वहां 51 फीट की भव्य मूर्ति स्थापना  में सहयोग करने, देशवासियों को इस अलौकिक तीर्थ का आमंत्रण करने तथा भगवान श्री परशुराम के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने जैसे उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन ने देशभर में जन जागृति अभियान चला रखा है ऐसे अनेक प्रयास देशभर में चल रहे हैं विप्र फाउंडेशन के प्रति लोगों के विश्वास ,आशीर्वाद और अपेक्षा को देखते हुए राजस्थान जोनल इकाइयों ने तय किया है कि आने वाले समय में हम सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ समता समरसता और सर्वोदयता जैसे विषयों पर और सफलतापूर्वक काम करेंगे इसी संदर्भ में विप्र फाउंडेशन जिला भीलवाड़ा द्वारा  साल 2023 हेतु मिशन समता, समरसता, सर्वोदयता हेतु  निम्न कार्यो की सूची की घोषणा  की गई ,
जन जन के परशुराम ( देवालयों  में मूर्ति प्रतिष्ठा ), विप्र महाकुंभ ( संभागीय विप्र सम्मेलन श्रृंखला ), आदि शंकर ई लाइब्रेरी ( डिजिटल अध्ययन केंद्रों की स्थापना ), देव, देवालय, देव भूमि देवदूत वंदन (  गरिमा रक्षार्थ प्रखर जन अभियान ), एक सब के लिए सब एक के लिए ( संपर्क, सामंजस्य, सहयोग हेतु सामाजिक सर्वे ), श्री परशुराम शक्ति पीठ, जयपुर (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च की स्थापना ), स्वामी आत्मानंद सरस्वती विप्र लेक सिटी कॉलेज, उदयपुर ( महाविद्यालय का विधिवत अर्पण )


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.