यशपाल शर्मा ले कर आ रहें छिपकली,17 मार्च को होगी देशभर में रिलीज

( 2752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Feb, 23 14:02

यशपाल शर्मा ले कर आ रहें छिपकली,17 मार्च को होगी देशभर में रिलीज

प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित फिल्म छिपकली अब बन कर पूरी तरह से तैयार है और खबर आ रही है इसे 17 मार्च को देशभर के थियेटरों में रिलीज की जाएगी। स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व सुआन सिल्वर स्क्रीन द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के एक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज व तनिष्ठा विश्वास हैं। यशपाल शर्मा ने एक इंटरव्यू में छिपकली को अपने करियर की सबसे यादगार फ़िल्म तक कह डाला है। फ़िल्म से जुड़ी विस्तृत जानकारी व इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कि जाएगी।

 

फ़िल्म के निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म के विषय मे निर्माता मीमो कहते हैं। छिपकली एक फिलॉसॉफिकल थ्रीलर ड्रामा जॉनर की फ़िल्म है। फ़िल्म के जरिये ये बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं,जो समझते हैं वे कुछ भी करें,किसी को कुछ पता नही चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है। बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा होता है। इस फ़िल्म के ज़रिये हमने ऐसे ही लोगों को सचेत करने की कोशिश की है।

निर्माता सर्वेश कश्यप के अनुसार फ़िल्म की कहानी ही फ़िल्म का हीरो है,जो परत दर परत खुलती है। स्क्रिप्ट काफी काम्प्लेक्स है जिसे देख हर दर्शक रोमांचित होंगे। फ़िल्म देख आप को महसूस होगा बॉलीवुड वाकई बदल रहा है।

फ़िल्म के निर्देशक कौशिक कर हैं। जो बंगाली फ़िल्म व थिएटरों के निर्देशन और अभिनय के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखते हैं। मीमो इस फिल्म के संगीतकार भी है उन्हें संगीत के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित अवार्ड्स मिल चुके हैं। इस फिल्म के बिजनेसहेड प्रसून बक्शी हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.