पहली बार इंडो-कोस्टारिकान इंटरनेशनल फिल्म का हो रहा है भारतीय सिनेमा से कोलेब्रेशन

( 3069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 23 06:01

पहली बार इंडो-कोस्टारिकान इंटरनेशनल फिल्म का हो रहा है भारतीय सिनेमा से कोलेब्रेशन

भारतीय सिनेमा के इतिहास में, यह पहली बार है जब इंडो-कोस्टारिकन इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि सिटी ऑफ लाइट्स प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया) और सीमलेस प्रोडक्शंस एलएलपी पैसिफिक इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (कोस्टा रिका, पनामा, लैटिन) के सहयोग से अमेरिका) एक कोस्टा रिकान नेशनल इंटरेस्ट फिल्म के लिए एक साथ आता है।

यह एड्रेनल-पंपिंग एक्शन फिल्म मोंटेवेर्डे (कोस्टा रिका) में हुई एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित होगी, जैसा कि हुआनेलगे गुटिरेज़ के उपन्यास "ए मैनो अरमाडा" में वर्णित है।

फिल्म स्पेनिश भाषा में बनाई जाएगी और कोस्टा रिका के राष्ट्रपति और कोस्टा रिकान फिल्म आयोग की गहरी दिलचस्पी के साथ मुख्य फोटोग्राफी जल्द ही कोस्टा रिका और लैटिन अमेरिका में शुरू होगी।

फिल्म का निर्देशन राजीव एस वर्मा कर रहे हैं, निर्माता रोहित चौधरी (बहुल), मनीष मिश्रा और सुरेश टेकचंदानी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.