पेसिफिक समूह द्वारा विद्यालयों में निशुल्क मेडिकल कैंप श्रृंखला आरम्भ

( 2037 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 23 05:01

पेसिफिक समूह द्वारा विद्यालयों में निशुल्क मेडिकल कैंप श्रृंखला आरम्भ

उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा पेसिफिक डेंटल कॉलेज ऑफ रिसर्च सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से संभाग भर के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए पूर्णत: निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। सोमवार को पहले दिन पेसिफिक समूह प्रेसिडेंट प्रो. बीपी शर्मा, पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. एपी गुप्ता, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. केके दवे, सीईओ शरद कोठारी, प्रोफेसर हेमंत कोठारी, संयुक्त निदेशक (आरएससीईआरटी) शिवजी गौड़ तथा शिक्षा उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह राणावत ने मोबाइल मेडिकल यूनिट और एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया। 
इससे पूर्व पेसिफिक समूह के चेयर पर्सन राहुल अग्रवाल के शुभकामना संदेश का वाचन किया गया। अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। उनका अच्छा स्वास्थ्य ही हमारा कल सुधारेगा। इसलिए प्रबंधन की ओर से ये पहल की गई है। संभाग के सभी स्कूलों में यह दल जाएगा।
विद्यार्थियों विशेषकर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाता है इस कारण उनमें कई सारी बीमारियों का पता नहीं पर चल पाता और सही इलाज नहीं मिलने से उनकी जीवनशैली प्रभावित होती है तथा अकादमी प्रदर्शन भी क्षीण होता है। इन स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से इस बड़ी समस्या का समाधान होगा। 
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम मंगल ने बताया कि मेडिकल कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों की लंबाई, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन और दांतों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। पहले दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में हुए पहले कैंप में 100 से अधिक विद्यार्थियों की जांचें की गई। 
डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने बताया कि पेसिफिक द्वारा इन विद्यार्थियों को एक स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जा रहा है जिसके द्वारा विद्यार्थी एक वर्ष तक किसी भी बीमारी से संबंधित निशुल्क परामर्श पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों से ले सकेंगे। साथ ही उनका ईलाज भी यहां रियायती दरों पर होगा। 
पेसिफिक समूह के सीईओ शरद कोठारी ने बताया कि अपने सामाजिक सरोकारों के तहत जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पेसिफिक समूह ने यह समाजोपयोगी पहल की है जिसका लाभ पूरे उदयपुर संभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा और उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा।
संयुक्त निदेशक आरएससीईआरटी शिवजी गौड़ ने पेसिफिक के इस कदम की सराहना करते हुए इसे एक अनुपम पहल बताया। इस प्रयास में सभी स्कूलो के प्रधानाध्यापको से भी उन्होंने पूर्ण सहयोग करने की अपील की।  
इस अवसर पर डाॅ जफर, डाॅ रवि सी एम, डाॅ महिमा बिरला, डाॅ खेल शंकर व्यास, डाॅ दिलेन्द्र हिरन, डाॅ एस आर मालू, डाॅ रामेश्वर आमेटा, डाॅ अंकित पालीवाल आदि मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.