नई दिल्ली में लाल किले पर राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या

( 3398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 23 07:01

नई दिल्ली में लाल किले पर राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या

।नई दिल्ली, दिल्ली के ऎतिहासिक लाल किला परिसर में चल रहे छह दिवसीय भारत पर्व समारोह में लगाये गए राजस्थान पेवेलियन में राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

पवैलियन में राजस्थान की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओ की उपलब्धियों पर लगाये गए प्रदर्शनी पेनल्स की दर्शकों ने खूब सराहना की।

भारत पर्व समारोह में लगाये गए राजस्थानी फूड स्टॉल पर राजस्थानी व्यंजनो दाल ,बाटी, चूरमा, बेसन गट्टे की सब्जी, प्याज की कचौरी, मूग की दाल का हलुवा आदि के प्रति जन अनुराग की अतिथियों भी मुक्त कंठ से सराहना की।

जोधपुर के श्री रफीक खां ने अपने कार्यक्रम में खडताल वादन और पारंपरिक राजस्थानी गीतों से समा बांधा। दिल्ली के श्री अनीशुद्दीन एवं उनके दल ने ‘घूमर नृत्य और श्रीमती ममता देवी ने ‘चकरी नृत्य’ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

भारत पर्व के दौरान लाल किला प्रांगण में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई विभिन्न राज्यों की झाकियां और तीनों सेनाओं के बैंड के प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.