रूपया आठ पैसे मजबूत होकर 81.53 प्रति डॉलर पर

( 2394 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 23 07:01

रूपया आठ पैसे मजबूत होकर 81.53 प्रति डॉलर पर

मुंबईं । अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुावार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया आठ पैसे की तेजी के साथ 81.53 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रूपये में यह मजबूती आईं। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली दवाब तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी से रूपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.51 पर मजबूत खुला लेकिन दिन के कारोबार में यह 81.50 से 81.67 के दायरे में घट बढ़ के बाद कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव से आठ पैसे बढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को रूपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। गणतंत्र दिवस के मौके पर बृस्पतिवार को मुद्रा बाजार बंद था। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.