एयर इंडिया ने उल्लेखनीय प्रगति की है : कैंपबेल विल्सन

( 2181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 23 07:01

एयर इंडिया ने उल्लेखनीय प्रगति की है : कैंपबेल विल्सन

नईं दिल्ली । टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया का अधिग्रहण पूरा किए जाने के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर एयरलाइन ने शुावार को कहा कि वह नए विमानों के ऐतिहासिक ऑर्डर को पूरा कर रही है। एयरलाइन के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने इस अवसर पर कहा कि विमानन क्षेत्र की कंपनी ने उल्लेखनीय प्रगति की है। एयर इंडिया 2.0 के दूसरे वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें सफलता से कहीं अधिक परिभाषित यह बात करेगी कि हमारी खामियों को लेकर हमारा रख कैसा होता है। एयरलाइन ने अपने रूपांतरण के लिए अगले पांच साल की रूपरेखा विहान.एआईं के तहत तय की है जिसमें विभिन्न कदम उठाए जाएंगे और कंपनी अपने चौड़े विमानों के बेड़े का आंतरिक स्वरूप बदलने के लिए 40 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.