अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत पाईं सानिया

( 2290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 23 07:01

अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत पाईं सानिया

मेलबर्न । भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलियाईं ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने र्गैंडस्लैम करियर का समापन किया। सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिसमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।
सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाईं जोड़ी से 6-7 (2) 2- 6 से हार का सामना करना पड़ा।
सानिया मैच के बाद भावुक हो गईं और बमुश्किल अपने आंसू थाम पाईं। उन्होंने कहा, अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे।
मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरआत मेलबर्न से हुईं थी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.