सिन्धी समाज का विशाल रक्तदान व चिकित्सा शिविर

( 2144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 23 05:01

सिन्धी समाज का विशाल रक्तदान व चिकित्सा शिविर

उदयपुर।सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति द्वारा 26 जनवरी गुरुवार को रक्तदान व चिकित्सा शिविर हुआ। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि 26 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर में 104 रक्तदान किया व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 227 जनो ने स्वास्थ्य लाभ लिया उक्त शिविर सिन्धी सेन्ट्रल सेवा समिति के तत्वावधान मे झूलेलाल युवा एव नारी संघ के साथ 14 वा शिविर हिरणमगरी स्थित झूलेलाल भवन से.4 में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा दी। इस शिविर में महाराणा भोपाल चिकित्सालय के सहयोग से  रक्तदान शिविर व पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल मदन गोपाल वासनेय के नेतृत्व में छह तरह की निशुल्क परामर्श सेवाए  ऑर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजी, अर्थराइटिस,आंखों की जांच,जनरल फिजीशियन, ईं एन टी और बीपी, शुगर की सेवाएं निशुल्क सेवा दी एव साथ ही होम्योपैथिक डॉक्टर दीपमाला चौधरी के द्वारा सभी बीमारियों का परामर्श व निशुल्क होम्योपैथिक दवाई दी गयी, शिविर मे स्वास्थ्य लाभ  227 जनों ने लिया। 
           शिविर की शुरुवात में पूज्य हिरणमगरी सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी व सदस्यों की उपस्थिति में  प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया । 
        सेन्ट्रल के उपाध्यक्ष सुनील कालरा ने बताया सिन्धी समाज की प्रतापनगर निवासी उन्नति ठाकुर ने सी.ए फाईनल के सिरमौर में 505 नम्बर के साथ दूसरे स्थान पर रही समाज द्वारा ठाकुर व सभी रक्तदाताओं को  सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया , कार्यक्रम में 
झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापरॉय चुघ, राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी,हिरणमगरी पंचायत महासचिव ओमप्रकाश तलदार व समाज प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । 
            शिविर को सफल बनाने हेतु भारत खत्री,मुकेश खिलवानी,गौरव हासीजा, सुनील कालरा,विकी राजपाल,कैलाश तलरेजा,नानक लुन्ज, राजेश लखियानी, जितेंद्र वाधवानी , अनिल सचदेव,सुरेश वाधवानी,लक्ष्मण दयारामानी,अनिल कालरा, कैलाश नेभनानी,मनीष लालवानी,राहुल चुघ,राजेश सचदेव आदि के सहयोग से सफल हुआ ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.