जिन्दगी में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं- डॉ . सिरकी

( 1764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 23 08:01

जिन्दगी में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं- डॉ . सिरकी

 उदयपुर | संत ग्रेगोरियस  सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74वां  गणतंत्र दिवस एवं  वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह  डॉ. इब्राहिम सिरकी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास आयोजित किया गया | डॉ. सिरकी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली |डॉ. सिरकी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन्दगी में सफलता का कोई शॉर्टकट  नहीं होता |कठिन परिश्रम ,सतत प्रयास एवं ध्येय आधारित  एकाग्रचित्त अध्ययन ही हमें सफल बनाता है |डॉ .सिरकी ने इस अवसर पर अपनी स्कूली जिन्दगी के संस्मरण छात्रों से साझा किये और अन्य अतिथिओं के साथ स्कूल में वर्ष पर्यन्त्र आयोजित सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया |सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार एनसीसी के दल  तथा सर्वश्रेष्ठ सदन का खिताब  प्रताप सदन को प्रदान किया गया | समारोह में प्रार्थना गीत, देशभक्ति समूह गान ,घूमर नृत्य, ड्रिल ,पीटी, डम्बल  आदि की सुन्दर प्रस्तुतियां हुईं | स्वागत भाषण प्राचार्या प्रीती माथुर ने दिया |धन्यवाद सांस्कृतिक सचिव सत्य भूषण शर्मा ने किया | समारोह में फ़ादर जोस चेम्मण ,उप प्राचार्या शुभा जोस ,स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे | 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.