मैरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित

( 1733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 23 06:01

मैरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भारतीय कुश्ती महासंघ (ड़ब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़़न के आरोपों की जांच के लिए गठित पांच सदस्य निगरानी समिति की अध्यक्षता करेंगी । सरकार ने इस समिति की नियुक्त की है जो अगले एक महीने तक ड़ब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को भी देखेगी। पैनल के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त‚ पूर्व बैड़मिंटन खिलाड़़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंड़े‚ टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन शामिल हैं। इस पैनल के गठन की घोषणा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को की । विनेश फोगाट‚ बजरंग पूनिया‚ साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के चोटी के पहलवानों के ड़ब्ल्यूएफआई और शरण के खिलाफ तीन दिन तक चले धरने के बाद ठाकुर ने शनिवार को समिति गठित करने का फैसला किया था। ठाकुर ने कहा‚ ‘ड़ब्ल्यूएफआई अध्यक्ष अपने कार्यो का निर्वहन नहीं करेंगे और ड़ब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के कार्यों से दूर रहेंगे । उन्होंने कहा‚ निगरानी समिति की अध्यक्ष विश्व चैंपियन मेरीकॉम होंगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.