अर्जटीना को पेनल्टी शूट में हराकर कोरिया अंतिम ८ में

( 2690 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 23 06:01

अर्जटीना को पेनल्टी शूट में हराकर कोरिया अंतिम ८ में

कोरिया ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप २०२३ के सोमवार को सांस रोक देने वाले क्रॉसओवर मुकाबले में अर्जंटीना को पेनाल्टी शूटआउट में ५–५ (३–२) से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कलिंगा स्टेडियम पर दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें ५–५ की बराबरी पर रहीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें कोरियाई खिलाडि़यों ने ३–२ से बाजी अपने नाम कर ली। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की ओर से कैसेला मैको और कीनन निकोलस ने गोल दागे जबकि कोरिया की ओर से जी वू चेयोन‚जंग मांजे और ली जुंगजुन ने यह हौसला दिखाया। मैच के सातवें मिनट पर कैसेला मैको ने कोरिया की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए शानदार फील्ड गोल दागा जबकि दूसरे क्वार्टर में कोरियाई खिलाड़ी भी पूरे रंग में नजर आए और अर्जंटीना पर ताबड़तोड़ हमले किए। मैच के १७वें मिनट पर किम सुघयून ने गोल दाग कर कोरिया को बराबरी पर ला दिया वहीं दो मिनट बाद ही जिओंग जुनवू ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए अर्जंटीना को एक और चोट पहुंचाई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.