यूक्रेन को टैंक भेजने के लिए जर्मनी से अनुमति मांगेगा पोलैंड

( 2239 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 23 06:01

यूक्रेन को टैंक भेजने के लिए जर्मनी से अनुमति मांगेगा पोलैंड

पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने सोमवार को कहा कि पोलैंड यूक्रेन को लैपर्ड टैंक भेजने की जर्मनी से अनुमति मांगेगा। मोराविकी ने यह नहीं बताया कि यह अनुरोध कब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलैंड लैपर्ड टैंक भेजने के लिए तैयार देशों का गठबंधन बना रहा है। उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा कि यदि जर्मनी अनुमति नहीं देता है, तो भी पोलैंड अपना निर्णय स्वयं लेगा। मोराविकी ने कहा, हम जर्मनी से अनुमति मांगेंगे। उन्होंने कहा, यदि हमें अंतत: यह अनुमति नहीं मिलती है, तो हम इस छोटे से गठबंधन के साथ मिलकर यूक्रेन को हमारे टैंक सौंपेंगे, भले ही जर्मनी इस गठबंधन में शामिल नहीं हो। जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बाएरबॉक ने फ्रांसीसी टीवी चैनल एलसीआईं से रविवार को कहा कि उनकी सरकार को पोलैंड से कोईं औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है, लेकिन यदि हमसे पूछा जाता है, तो हम विरोध नहीं करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.